आजकल कई ऐसी सोशल साइट्स हैं जिससे हम अपने अकेलेपन को नए नए दोस्तों के सम्पर्क में आकर और बात करके दूर कर सकते हैं और कर रहे हैं लेकिन कभी-कभी यही सोशल साइट्स जान पर भी हावी हो गए हैं। सोशल साइट्स पर कई दिल मिले, कई शादी के बंधन में बंधे और कई दिल टूटे भी लेकिन यही सोशल साइट्स कइय़ों की मौत लेकर भी आई।
सोशल साइट पर हुई महिला से दोस्ती
जी हां ताजा मामला नोएडा का है। जहां नोएडा पुलिस ने एक ऐसे ही आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसकी एक महिला से सोशल साइट पर दोस्ती हुई और फिर एक मामलू सी बात के लिए युवक ने महिला मित्र को मौत के घाट उतार दिय़ा। सेंट्रल नोएडा डीसीपी ने महिला की हत्या का खुलासा किया है कि आखिर क्यों उसे युवक ने मौत के घाट उतारा।
ऐसे उतारा मौत के घाट
डीसीपी ने बताया कि आरोपी राघव ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया है कि वह महिला से पिछले ढाई साल से संपर्क में था। दोनों की दोस्ती लाइक एप से हुई थी जो की गहरी दोस्ती में बदल गई। वहीं ढाई साल से महिला के घर पर आना जाना करने लगा। महिला के घर के बाहर लगे सीसीटीवी से ये साफ हुआ है। आरोपी राघव ने बताया कि दोनों के बीच पैसे मांगने की बात को लेकर झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर उसने महिला को मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस से जानकारी मिली कि ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना वेस्ट की अरिहंत आर्डन सोसाइटी में महिला की निर्मम हत्या की गई थी। फ्लैट के अंदर घुसकर महिला की सिर कुचलकर हत्या की गई थी। महिला के शव को सबसे पहले उसके बेटे ने देखा था। जब महिला का बेटा दफ्तर से घर लौटा तो उसने देखा कि फ्लैट का ताला बाहर से बंद है। गेट नहीं खुलने पर गेट तोड़कर अंदर गया तो उसके होश उड़ गए। उसकी मां जमीन पर लहूलुहान मृत पड़ी थी। बेटे ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। वहीं आज आरोपी ने जुर्म कबूला।