बागेश्वर में आकाशीय बिजली गिरने के कारण हादसा हो गया। यहां आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 13 मवेशी मर गए हैं। जबकि इस घटना में चरवाहों की जान बाल-बाल बच गई।
- Advertisement -
आकाशीय बिजली गिरने से 13 मवेशियों की मौत
मौसम को लेकर प्रदेश में पहले ही मौसम विभाग 30 अप्रैल तक अलर्ट जारी किया है। इसी बीच बागेश्वर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से लेटी गांव में 13 मवेशी मर गए हैं। इस घटना में मवेशियों को चराने जंगल गए चरवाहे बाल-बाल बचे।
चीड़ के पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली
गुरुवार को दोपहर बाद अचानक से मौसम में बदलने लगा। तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने लगी। मिली जानकारी के मुताबिक लेटी गांव के कंपाट नंबर सात में गोल्ज्यू मंदिर के पास जंगल में कुछ गांव वाले अपने पालतू जानवरों को चराने के लिए गए थे।
अचानक मौसम के बदलने से हवाओं से बचने के लिए ग्रामीण गोल्ज्यू मंदिर की धर्मशाला में चले गए। मंदिर के पास ही गाय, बैल, बकरियां आदि चूगान कर रही थी। लेकिन अचानक पास ही स्थित एक विशालकाय चीड़ के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आने से 13 मवेशी मर गए।
- Advertisement -
ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 13 मवेशियों की मौत से वहां अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में दरवान सिंह, मोहन सिंह, चंदन सिंह और पान सिंह, गुमान सिंह की एक-एक गाय की मौत हो गई।
जबकि आन सिंह, मोहन सिंह, जीवन सिंह, राम सिंह, मोहन सिंह, जीत सिंह, ललित सिंह, गोविंद सिंह, ठाकुर सिंह और पान सिंह के एक-एक बैल मर गए हैं। ग्रामीणों ने आपदा मद से मुआवजे की मांग की है।