उत्तरकाशी के बड़कोट के ग्राम दूर्बिल के पुस्ला नामे तोक में आकाशीय बिजली गिरने से दस मवेशियों की मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में हड़कंप मचा हुआ है।
आकाशीय बिजली गिरने से 10 मवेशियों की मौत
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात तहसील बड़कोट के ग्राम दूर्बिल के पुस्ला नामे तोक में आकाशीय बिजली गिरने से 10 मवेशियों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर राजस्व टीम रात को दूर्बिल गांव पहुंची।
राजस्व विभाग की टीम हुई गांव के लिए रवाना
रविवार सुबह करीब छह बजे राजस्व विभाग की टीम गांव के लिए रवाना हुई। बता दें ग्राम दूर्बिल से उक्त स्थान की दूरी आठ किलोमीटर की है। घटना के बाद से से मवेशियों के स्वामियों पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।