हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में रेणुका विधानसभा क्षेत्र की शिवपुर पंचायत में देर रात तेंदुए ने जमकर आतंक मचाया. तेंदुए ने 2 महिलाओं समेत यहां कई पशुओं को घायल कर दिया. हालांकि, आखिर में यह तेंदुआ 2 बैलों का शिकार बन गया. शिवपुर में पहले यह तेंदुआ दो अलग-अलग घरों में घुस गया, जहां इस तेंदुए ने रक्षा देवी और कमलेश नाम की दो महिलाओं को घायल कर दिया. इसके बाद यह तेंदुआ साथ लगती एक पशुशाला में घुस गया. जहां गाय और बैल रखे हुए थे.
पशुशाला के मालिक ने जैसे ही आवाज सुनी तो वह पशुशाला के पास पहुंचा और देखा कि पशुशाला में तेंदुआ घुसा हुआ है. पशुशाला के मालिक मदन सिंह ने तुरंत पशुशाला को का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और शौर मचाकर गांव वालों को बुलाया. सूचना के बाद मोके पर पहुंचे स्थानीय पंचायत के प्रधान कण्ठी राम ने बताया कि तेंदुए और दो बैलों में लगभग आधे आंधे से अधिक समय तक झड़प चलती रही और आखिरकार बैलों ने तेंदुए को मार गिराया. हालांकि, सभी बैल बुरी तरह से लहूलुहान हुए है. तेंदुए ने पिछले लंबे समय से इस क्षेत्र में आतंक मचाया हुआ है और कई पशु तेंदुए का शिकार हो चुके है. घायल हुई दोनों महिलाओं का अस्पताल में इलाज चल रहा है.