Dehradunhighlight

उत्तराखंड: नींबू ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, हुआ पहुंच से बाहर, रेट जानकर उड़ जाएंगे होश

हरिद्वार: पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से उत्‍तराखंड में सब्जियां और फल महंगे हो गए हैं। हरिद्वार के एक एक सब्जी विक्रेता ने बताया है कि लगभग सभी सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। नींबू 250-280 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। इतना ही नहीं, अन्य सब्जियों के दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं।

कांग्रेस ने महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत गुरुवार को देहरादून शहर में पदयात्रा निकाली। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेसी चुक्खूवाला में एकत्रित हुए, जहां से सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इंदिरानगर कालोनी, लसियाल चौक होते नवविहार तक पदयात्रा निकाली।

cabinet minister uttarakhand

इस दौरान हुई सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा सरकार महंगाई पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है। लगातार पेट्रोल, डीजल के दाम बढऩे से आवागमन महंगा हो गया है, जिस वजह से खाद्य सामग्री के दाम में पांच प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हो गई है। इसके अलावा रसोई गैस, सब्जी के दाम में भी उछाल आने से घर का बजट गड़बड़ा गया है।

Back to top button