विधायक आवास का घेराव करने पहुंचे स्थानीय बाशिंदों ने आरोप लगाया कि कुछ बड़े औद्योगिक घरानों व बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के लिए गरीब मजदूरों की बस्ती उजाड़ने की साजिश रची जा रही है। बस्ती को उजाड़ने से पूर्व प्रशासन ने स्थानीय बाशिंदों का पक्ष भी नहीं सुना।
महिलाओं और बच्चों के साथ सुद्धोवाला स्थित विधायक आवास पहुंचे स्थानीय बाशिंदों ने कहा कि बस्ती के प्रत्येक बाशिंदे के पास राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र मौजूद है। सभी लोगों के यहां पक्के आवास बनाए हुए हैं।
बस्ती उजाड़ने पर दैनिक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करने वाले परिवारों के सामने आशियाने की समस्या पैदा हो जाएगी। किसी भी परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि किसी अन्य जगह पर आशियाना बना सके। उन्होंने कहा कि तहसील प्रशासन व जिला प्रशासन से आशियाना बचाने की गुहार लगाए जाने के बावजूद उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। प्रशासन बस्ती खाली कराने के आदेश की प्रमाणित प्रति स्थानीय बाशिंदों को मुहैया नहीं करा रहा है। साथ ही बस्ती के बाशिंदों का पक्ष भी नहीं सुना जा रहा है। घेराव के दौरान सैंकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे.