Legends League Cricket 2023 में खेलने वाले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी देहरादून पहुंच गए है। बता दें की बुधवार की शाम खिलाड़ी देहरादून के एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से सभी प्लेयर्स अपने होटल के लिए रवाना हुए।
देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में होंगे मैच
लीजेंड्स लीग मैच के मुकाबले देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले जाएंगे। देहरादून में तीन मुकाबले होंगे। इन मैचों में भारतीय टीम के कई सारे खिलाड़ी शामिल होंगे।
जिसमें क्रिकेट के गॉड सचिन तेंदुलकर, बल्लेबाज सुरेश रैना, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, यूसुफ पठान जैसे बड़े नाम शामिल है। इसके अलावा कई विदेशी पूर्व प्लेयर्स भी इस लीग का हिस्सा होंगे।
19 मुकाबले खेले जाएंगे
बता दें की लीजेंड्स लीग मै 18 नवंबर से शुरू हो गई है। जिसका आखिरी मुकालबा नौ दिसंबर को होगा। इन 22 दिनों के अंदर 19 मुकाबले छह टीमों के बीच खेले जाएंगे।
टूर्नामेंट के लिए देहरादून समेत चार वेन्यू रांची, जम्मू, विजाग और सूरत तय किए गए है। इस टूर्नामेंट के लिए टोटल छह टीमें गुजरात जायंट्स, इंडिया कैपिटल्स, अर्बनराइजर्स हैदराबाद, मनिपाल टाइगर्स, भीलवाड़ा किंग्स और साउदर्न सुपर स्टार्स हैं।