पाकिस्तान में बीते दिनों हुई हिंसा मामले में आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है। सेना के चीफ जनरल आसिम मुनीर का कहना है कि हिंसा में शामिल आरोपियों के खिलाफ मिलिट्री कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisement -
दोषी लोगों को होगी आजीवन जेल या फांसी
बता दें कि बीती 9 मई को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में जगह जगह उनके समर्थक उग्र हो गए थे और हिंसा हुई थी। इस हिंसा में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। हिंसा की साजिश रचने वाले और इसे अंजाम देने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो चुकी है। आरोपियों के खिलाफ आर्मी एक्ट और सीक्रेट एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि इस कानून के तहत दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास से लेकर सजा ए मौत तक की सजा का प्रावधान है।
9 मई पाकिस्तान में काला दिन
बता दें कि 9 मई को इमरान खान की गिरफ्तारी के पाकिस्तानी सेना के रावलपिंडी स्थित मुख्यालय, लाहौर में कॉर्प्स कमांडर के घर और फैसलाबाद में आईएसआई की इमारत पर गुस्साए लोगों ने हमला किया था। हिंसा में जगह जगह आगजनी और फायरिंग हुई। हजारों लोगों को गिरफ्तार किया गया और सेना ने इसे देश के इतिहास में काला दिन करार दिया था। जनरल मुनीर ने बाद में लाहौर में हिंसाग्रस्त जगहों का दौरा भी किया। वहीं अब ऐसे लोग जिन्होनें हिंसा फैलाने का काम किया उनके खिलाफ आर्मी एक्ट और सीक्रेट एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। जो भी लोग दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा।