देहरादून- जो चोर घर में चोरी करने के दाखिल हुए चोरी में कामयाब होने के बावजूद छत पर सात तोले का हार छोड़ गए। चोरी की इस वारदात की दून भर में चर्चा है।
दरअसल देहरादून में कोतवाली इलाके के तिलक रोड पर बीती रात चोरों ने दो घरों पर धावा बोला। वारदात में चोरों ने लाखों की सोने की ज्वैलरी सहित नकदी पर हाथ साफ किया। लेकिन भागते समय चोर हड़बड़ी में सात तोले का कीमती सोने का हार छोड़ गए।
हालांकि पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।खबर के मुताबिक कोतवाली और ख़ुड़बुडा पुलिस की चौकसी को चुनौती देते हुए चोरों ने शहर के पॉश कॉलोनी तिलक रोड स्थित कुकरेजा भवन में धावा बोला। चोरों ने पहले कुकरेजा भवन में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद पड़ोस के घर को भी खंगाल दिया।
पीड़ित साउंड कारोबारी हरीश कुकरेजा ने बताया कि घर की छत पर किसी के चलने की आवाज आ रही थी, घर के बाहर निकला तब तक चोर वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। वहीं कुकरेजा की माने तो चोर जल्दबाजी में चुराया हुआ सात तोले का सोने का हार घर की छत पर ही छोड़ कर भाग गए, जो उनके पड़ोसी का निकला।बहरहाल चोरी की इस वारदात के बाद दून पुलिस की चौकसी को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।