देहरादून। विधानसभा चुनाव को लेकर सीपीआइ (माक्र्सवादी) की बैठक हुई, जिसमें निर्णय हुआ कि वामपंथी दल एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे। जल्द ही प्रदेशभर में भाजपा-कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अभियान छेड़ने का फैसला भी लिया है। वामपंथी नेताओं ने कहा कि जनता कांग्रेस-भाजपा से त्रस्त हो चुकी है और एक मजबूत विकल्प ढूंढ रही है। इस दौरान प्रसिद्ध अभिनेता ओमपुरी के आकस्मिक निधन पर शोक जाते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। बैठक में जिला सचिव राजेंद्र पुरोहित, सुरेंद्र सिंह सजवाण, इंदु नौडियाल, विरेंद्र भंडारी, शिव प्रसाद देवली, कमरुद्दीन, माला गुरुंग, शंभु प्रसाद ममगाईं, गगन गर्ग, अनंत आकाश आदि मौजूद रहे।