संवाददाता- भाजपा से टिकट पाने की हसरत रखने वालों का इंतजार या तो आज खत्म हो जाएगा या फिर मंगलवार को खत्म होगा। आज दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव संचालन समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के उम्मीदवारों के नाम फायनल होंने हैं।
ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि भाजपा आज से मंगलवार के बीच कभी भी दोनों राज्यों के अपने दावेदारों के नामों का ऐलान कर देगी। माना जा रहा है दिल्ली में होने वाली आज की बैठक में भाजपा यूपी के नाम तय करे और अगर ऐसा हुआ तो 17 जनवरी तक हर हाल में भाजपा उत्तराखंड के उम्मीदवारों को सार्वजिक कर देगी। दरअसल 20 जनवरी को राज्य में विधानसभा चुनाव के अधिसूचना जारी होनी है और इसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।