देहरादून- राज्य में उड़ान-2 के तहत जब दो महीने बाद हवाई सेवाएं शुरू हो जाएंगी तो आपको नई टिहरी से श्रीनगर के लिए पवन हंस कंपनी अपनी हेलीकॉप्टर सेवा देगी और आपसे किराए के तौर पर महज 2480 रूपए लेगी।
वही अगर आपको पिथौरागढ़ से देहरादून आना है तो हैरिटेज सेवा आपको अपनी विमान सेवा में 2150 रुपए में देहरादून पहुंचा देगी।
उत्तराखंड को मिले हवाई रूटों पर जिन कंपनियों को हवाई सेवा की इजाजत मिली है उनको किराए की दरे भी बता दी गई हैं। एक नजर किराए दर पर-