highlightNainital

उत्तराखंड : नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का बड़ा बयान, उपचुनाव जीतना हमारा लक्ष्य

cabinet minister uttarakhand

 

हल्द्वानी: सीएम धामी चंपावत से उप चुनाव लड़ने जा रहे हैं। उन्होंने तैयारियां शुरू भी कर दी हैं। इधर, सीएम धामी की सीट तय होते ही कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है। कांग्रेस का कहना है कि पार्टी इस उप चुनाव को पूरी ताकत से लड़ेगी और हर हाल में चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक देगी।

चंपावत उपचुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस एकजुट होकर चंपावत उपचुनाव को पूरी मजबूती से लड़ेगी। कांग्रेस इस उपचुनाव में भाजपा सरकार की हकीकत को जनता के सामने रखेगी। उन्होंने कहा कि सीएम को जंग के मैदान में आने दो उसके बाद पता चलेगा कि कितना कड़ा मुकाबला है।

कांग्रेस प्रभारी बनाकर बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करेगी। यशपाल आर्य ने कहा की चंपावत उपचुनाव को जीतना हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य है। इस बार चंपावत की जनता भाजपा सरकार को उपचुनाव में करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही कांग्रेस अपना प्रत्याशी चयन कर लेगी।

Back to top button