
हल्द्वानी : जहां एक ओर त्रिवेंद्र सरकार ने प्रदेश के चार जिलों में दो दिन का लॉकडाउन लागू कर दिया है तो वहीं इसके पक्ष में कांग्रेस नहीं है। जी हां नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार द्वारा 2 दिन के किए गए लॉकडाउन पर बोलते हुए कहा कि वो इसके बिल्कुल भी पक्ष में नहीं है। आखिर सरकार गरीब फड़ वाले मजदूर इन लोगों के बारे में क्या सोचती है। इनकी रोजी रोटी कैसे चलेगी बड़ी मुश्किल से व्यवस्था पटरी पर आ रही थी। इंदिरा ने कहा कि इस बीच नकल करके सरकार दूसरी जगह से देखकर लॉक डाउन कर रही है जबकि कोरोना वायरस के टेस्ट बढ़ाने की आवश्यकता है, स्वास्थ्य महकमे को अपग्रेड करने की आवश्यकता है। लेकिन सरकार के इस लॉकडाउन के फैसले का वो समर्थन नहीं करती है।
आपको बता दें कि लगातार दो तीन दिनों से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। बीते दिन 120 तो परसो 199 मामले सामने आए. प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 4201 हो गई है। वहीं इसको देखते हुए सरकार ने चार जिलों में सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को लॉकडाउन करने का फैसला दिया है। लेकिन कांग्रेस इसके पक्ष में नहीं है।