highlightNainital

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का हमला, बोलीं-कर्मचारियों को वेतन देने तक के लाले पड़ गए

Big news from Uttarakhand BJP

हल्द्वानी : कोरोना के दौर में भी प्रवासियों को उत्तराखंड लाने में दिन-रात एक करने वाले उत्तराखंड रोडवेज के कर्मचारियों को पिछले 4 महीने से फूटी कौड़ी भी नहीं मिली है। हालात ऐसे हो गए हैं कि कर्मचारियों को खाने के लाले पड़ गए हैं। पहले से आर्थिक तंगी झेल रहे रोडवेज कर्मचारियों को सरकार ने अब तक उनका वेतन नहीं दिया है। लिहाजा कर्मचारी और हड़ताल करने को मजबूर हैं।

रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 4 महीने से वेतन न मिलने से वह और उनका परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गया है, लिहाजा अब व्यापक रूप से आंदोलन की तैयारी चल रही है। वहीं नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार पर फिर से हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि यह सरकार कमिटेड एक्सपेंडिचर के तहत कर्मचारियों को भुगतान तक नहीं दे पा रही है जबकि यह पहली प्राथमिकता होती है सरकार का वित्तीय प्रबंधन पूरी तरह से चरमरा गया है और खराब वित्तीय प्रबंधन की वजह से न सिर्फ विकास कार्य रुके हुए हैं बल्कि कर्मचारियों को तक वेतन देने के लाले आ गए हैं सरकार को इसका तत्काल संज्ञान लेना चाहिए।

Back to top button