हल्द्वानी विधायक व नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बरसात में नाले और नहरों से हुए नुकसान का निरीक्षण करने के बाद प्रशासन और सरकार पर आपदा की गतिविधियों पर ध्यान न देने का आरोप लगाया है। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है की सरकार किसी भी तरह से ना तो सड़कों पर ध्यान दे रही है और ना ही आपदा से होने वाले नुकसान पर.
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हर जगह लोग विरोध कर रहे हैं लेकिन कार्य होते कहीं नहीं दिखाई दे रहे। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी क्षेत्र में रकसिया नाले से हर बार नुकसान होने के बाद भी कोई कार्ययोजना नहीं बनाई गयी जिससे लोगों में डर बना रहता है।