अपनी एक मासूम सी हंसी से जोमेटो का एक डिलीवरी बॉय इंटरनेट की दुनिया में छा गया।जोमेटो के डिलीवरी बॉय सोनू को आज हर शख्स जानने लगा है औऱ हर कोई डिलीवरी बॉय की सैलरी बढ़ाने की मांग कर रहा है। सोनू की मासूम हंसी ने सोनू को दुनिया भर में फेमस कर दिया और साथ ही ऐसी छाप छोड़ी की पूरी दुनिया उसे कभी नहीं भूल पाएगी।
जी हां हर तरफ जोमैटो के इस ‘हैप्पी राईडर’ की चर्चा हो रही है. स्माइल से सबके दिल पर छा जाने वाले सोनू की मासुमियत को देख जोमैटो ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल पर उसकी फोटो लगा ली और अब इसकी मुस्कान को देख लेज़ इंडिया ने अपने चिप्स की पैकेट पर इसका फोटो छाप दिया है.
लेस इंडिया ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लेज़ ने लिखा कि एक स्माइल करोड़ों का दिल जीत सकती है, क्यों जोमैटो’. साथ में लिखा ‘बस SmileDekeDekho Sonukismile’.