आज से सरकार के फैसले के खिलाफ भाजपा मंडल महामंत्री स्वर्गाश्रम अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है। साथ ही स्वर्गाश्रम बाजार बंद रखने की घोषणा की गई है। नगर पंचायत अध्यक्ष माधव अग्रवाल का कहना है कि पुल बंद होने से करीब 10 हजार लोग बेरोजगार होंगे।
इससे पहले लक्ष्मण झूला पुल की मियाद खत्म होने और दुर्घटना की आशंका के चलते शासन ने पुल से आवाजाही पर पूर्ण रोक लगा दी। अमर उजाला ने इस खबर को शुक्रवार को प्रकाशित किया था जिसका संज्ञान लेते हुए अपर मुख्य सचिव लोनिवि ओम प्रकाश ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए। पुल से आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने के लिए उन्होंने डिजाइन टेक स्ट्रक्चरल कंसल्टेंट की सिफारिश को आधार बनाया है।