हरिद्वार- विधानसभा चुनाव में हरिद्वार ग्रामीण पर तत्कालीन सूबे के मुख्यमंत्री हरीश रावत को हराने वाले भाजपा विधायक यतीश्वरानंद पर बलवा और मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
मुकदमा किसी और ने नहीं बल्कि अपने 14 अनुषांगिक संगठनों में से एक छात्रों के संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी ने करवाया है।
एबीवीपी के जिला संयोजक मोहित चौहान ने हरिद्वार ग्रामीण के भाजपा विधायक यतीश्वरानंद और गुरुकुल कांगड़ी विवि के नये छात्र संघ अध्यक्ष विक्रम भुल्लर समेत कई के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में बलवा व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। इतना ही नहीं उन्होने विधायक पर जातिसूचक शब्द से अपमानित कर प्रताडित करने का आरोप भी है।
गौरतलब है कि बीते शनिवार को वेदमंदिर आश्रम में विधायक और उनके समर्थकों पर हमले के आरोप में मोहित चौहान समेत कई के खिलाफ विधायक यतीश्वरानंद ने बलवा और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। उधर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमर जीत सिंह ने मुकदमे की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
उधर विधायक ने अपने ऊपर लगाए जा रहे सभी आरोपों को निराधार बताया है। स्वामी ने कहा वे कहीं हमला करने नहीं गए थे और उनके समर्थक भी आश्रम में ही रहे। हमला उनके आश्रम पर हुआ था उन्होने किसी पर हमला नहीं किया। भाजपा विधायक ने कहा कि छात्रों को उकसाया गया है इसका खुलासा भी जल्द हो जाएगा। यानि हरिद्वार में भाजपा के भीतर आक्रोश मथ रहा है। यूं ही चलता रहा तो 2019 भाजपा के लिए दूर की कौड़ी बन सकता है।