National : मुस्लिम डिलीवरी बॉय के हाथों से खाना लेने से इंकार, अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मुस्लिम डिलीवरी बॉय के हाथों से खाना लेने से इंकार, अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
khabar uk

khabar ukमंगलवार रात को मध्यप्रदेश में जबलपुर के रहने वाले पंडित अमित शुक्ला ने जोमैटो से खाना ऑर्डर किया था. और उन्होंने खाने का ऑर्डर सिर्फ इसलिए कैंसिल किया क्योंकि डिलीवरी बॉय मुस्लिम था. अमित शुक्ला ने जोमैटो के कस्टमर केयर को फोन कर कहा कि वो गैर हिंदू के हाथों से खाना नहीं ले सकते. इसलिए उनका ऑर्डर कैंसिल कर दिया जाए. जोमैटो सिर्फ मुस्लिम डिलीवरी बॉय की वजह से खाना कैंसिल करने को राजी नहीं हुई औऱ न ही पैसे रिफंड करने को…इस घटना से सोशल मीडिया में हड़कंप मता हुआ है. टीवी चैनलों में डिबेट की जा रही है. वहीं खबर है कि शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

अमित शुक्ल ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी

इसके बाद अमित शुक्ला ने ट्वीट किया कि् अभी-अभी मैंने जोमैटो से एक ऑर्डर रद्द किया. उन्होंने मेरा खाना गैर-हिन्दू व्यक्ति के हाथ भेजा और कहा कि वे इसे न तो बदल सकते हैं और न ही ऑर्डर रद्द करने पर पैसा वापस कर सकते हैं. मैंने कहा कि आप मुझे खाना लेने के लिए बाध्य नहीं कर सकते हैं. मुझे पैसा वापस नहीं चाहिए, बस ऑर्डर रद्द करो.

जोमेटो का जवाब-खाने का कोई धर्म नहीं होता बल्कि

जिसका जोमेटो ने जवाब दिया कि खाने का कोई धर्म नहीं होता बल्कि खाना खुद धर्म है..जोमेटो ने डिलीवरी बॉय चैंज करने से मना कर दिया था औऱ कहा कि ऐसे ग्राहकों को खोने का हमे कोई गम नहीं है. जिसके बाद अमित ने खाना ऑर्डर कैंसिल किया. वहीं आपको बता दें कि अमित शुक्ल पर कार्रवाई की तैयारी है. अमित शुक्ल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है.

अमित शुक्ल के कुछ पुराने ट्वीट्स वायरल

वहीं आपको बता दें कि अमित शुक्ला के पहले की भी ट्वीट्स अब वायरल हो रहे हैं. कई यूजरों ने अमित शुक्ल के पहले के ट्वीट्स देखे जो की अश्लील थे औऱ मुस्लिम समुदाय के लोगों को कई अभद्र ट्वीट उन्होंने पहले भी किए. सोशल मीडिया के कुछ धुरंधर खिलाड़ियों ने उनके बारे में कुछ दिलचस्प जानकारियां इकट्ठा की हैं. उन्होंने महिलाओं पर भी भद्दे कमेंट किए हैं.

Share This Article