Big NewsDehradun

सदन की कार्यवाही में व्यवधान पर रोक के लिए बनेगा कानून : ओम बिरला

breaking uttrakhand newsदेेहरादून: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पीठासीन सम्मेलन में राज्यों के विधानमंडल के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। दो दिनों तक सम्मेलन में महत्वपूर्ण बिन्दुआंे पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही में व्यवधान न हो, इसके लिए सभी राज्यों के प्रतिनिधियांे ने कठोर कानून बनाने के लिए हामी भरी है, जिसको लेकर संकपल भी पास हुआ है। जल्द इसको लेकर कानून भी बनाया जाएगा।

दलबदल कानून की समीक्षा

लोकसभा स्पीकर ने कहा कि दलबदल कानून के तहत पीठासीन अधिकारियों को निर्णय अंतिम होता है। कई बार कोर्ट ने भी इसको लेकर टिप्पणी की जो कि अच्छा नहीं है। इसलिए दलबदल कानून में परिवर्तन हो, इसके लिए कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया है। कमेटी की रिपार्ट आने के बाद इसको लेकर कानून बनाने की दिशा में काम किया जाएगा।

प्रशिक्षण दिया जाएगा

जनप्रतिनिधियों की क्षमता निर्माण के लिए लोकसभा सचिवालय राज्य के विधानसभा में प्रशिक्षण शिविर चलाएगा। प्रशिक्षण से जनप्रतिनिधियों की क्षमता निर्माण का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के बाहर भी लोकतंत्र मजबूत हो, इसलिए हम काम कर रहे हैं। मालदीप के साथ इसको लेकर सन्धि भी हुई है।

Back to top button