Haridwar : देहरादून के 14 बैंककर्मियों पर कानून का शिकंजा, मुकदमा दर्ज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून के 14 बैंककर्मियों पर कानून का शिकंजा, मुकदमा दर्ज

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breakinh uttarakhand news

Breakinh uttarakhand newsदेहरादून के बैंकों से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जी हां दरअसल राजपुर रोड स्थित साउथ इंडियन बैंक ने कारोबारी के बंद पड़े खाते को चालू कर नोटबंदी के बाद 9 करोड़ रुपये निकाल लिए। इस मामले में बैंक के तीन मैनेजरों समेत 14 लोगों के खिलाफ हरिद्वार में निल में दर्ज केस डालनवाला कोतवाली ट्रांसफर किया गया है।

2012 में बंद किया व्यक्ति का खाता, डाले करोड़ों रुपये

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हरिद्वार के शिवलोक कालोनी के विजय कुशवाह कंप्यूटर का कारोबार करते हैं। उन्होंने 2005 से 2012 तक दून में कंप्यूटर बिक्री का काम किया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने राजपुर रोड के साउथ इंडियन बैंक में खाता खोला जो की 2012 में बंद कर दिया। 2018 में नोटबंदी के बाद विजय को आयकर विभाग का नोटिस मिला। नोटिस में नोटबंदी के बाद खाते से 9 करोड़ रुपये निकालने के बारे में जानकारी मांगी गई।

इनके खिलाफ केस दर्ज 

डालनवाला कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि विजय ने अगस्त 2019 में अलग-अलग अवधि में बैंक मैनेजर रहे मनोज कुमार, अमित कुमार, आईजी एलेक्जेंडर, वीए जोसेफ, वीजे मैथ्यू, अमिताभ, मोहन, थामस जैकब, जोसेफ अल्बर्ट, फ्रांसिस अल्बर्ट,सलीम समेत14 पर केस दर्ज कराया है।

Share This Article