इसके साथ ही KBC सीजन 9 की रजिस्ट्रेशन के शुरू होने की तारीख भी तय कर दी गई है.. अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति की तारीख भी फैन्स को बताई। आफको बता देम कि केबीसी सीजन 9, 17 जून रात 9 बजे से शुरू होगा.
इसके पहेल 74 साल के एक्टर अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि वह अगस्त और सितंबर में शुरू होने वाले गेम शो की रजिस्ट्रेशन क्वेश्चन्स की रिकॉर्डिंग करते हुए खुशी का अनुभव कर रहे हैं.अमिताभ बच्चन का नाम KBC के सीजन 9 के होस्ट के तौर पर तब आया जब ऐसी सुगबुगाहट थी कि उनकी बहू ऐश्वर्या राय को इस सीजन के होस्ट के तौर पर देखा जाएगा!
बता दें कि क्विज गेम शो KBC साल 2000 से आपको इंटरटेन करने के साथ-साथ आपके ज्ञान को भी बढ़ाता आया है. ऐसा कहा जाता था कि प्राइमटाइम में रात 9 बजते ही सारी सड़के सुनसान हो जाती थीं. लोग अपने पसंदीदा अभिनेता को टीवी स्क्रीन पर देख कर खुशी का अनुभव करते थे. अगर ये खबर सच साबित होती है तो दर्शक एक बार फिर अपने पसंदीदा अभिनेता को वापस टीवी स्क्रीन पर देख पाएंगे.