लता मंगेशकर ने लिखा कि नमस्कार एमएस धोनी जी, आज कल मैं सुन रही हूं कि आप रिटायर होना चाहते हैं. कृपया ऐसा मत सोचिए. देश को आपके खेल की जरूरत है और यह मेरी भी रिक्वेस्ट है कि रिटायरमेंट का ख्याल अपने मन में ना लाएं.
टीम इंडिया की हार के बाद लता मंगेशकर ने टीम को चीयर करने के लिए गुलजार साहब का लिखा गाना ‘आकाश के उस पार भी’ भी सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने आगे लिखा, ‘कल भले ही हम ना जीत पाए हो लेकिन हम हारे नहीं है. गुलजार साहब का क्रिकेट के लिए लिखा हुआ ये गीत मैं अपनी टीम के लिए डेडीकेट करती हूं.’ चेन्नई सुपर किंग्स में लंबे समय तक धोनी के साथ खेल चुके डीजे ब्रावो ने भी सोशल मीडिया पर धोनी की तारीफ करते हुए लिखा, ‘पता नहीं क्यों कुछ मीडिया के लोग और पूर्व खिलाड़ी हर बार महेंद्र सिंह धोनी की खेल पर सवाल उठाते हैं. लोग क्यों दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक धोनी के खेल का सिर्फ लुत्फ नहीं उठा सकते. हम भाग्यशाली हैं कि हम उस जनरेशन में है जहां हम उन्हें खेलते देख पा रहे हैं.