कुमाऊं के मशहूर गायक पप्पू कार्की की मौत के बाद जहां उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है वहीं लोग उनके गाए गानों को एक फिर याद करने लगे हैं। पप्पू कार्की ने 07 जून को ही अपना नया गीत यू ट्यूब पर पब्लिश किया था। महज दो दिनों में ही इस पोस्ट को लिखे जाने तक इस गीत को तकरीबन चालीस हजार बार देखा जा चुका था। इस गीत में मेघना चंद्रा की भी आवाज है। पप्पू कार्की का ये गीत उनके जीवन का आखिरी गीत साबित हुआ। हम यहां इस गीत का यू ट्यूब लिंक दे रहें हैं-
इसके अलावा पप्पू कार्की के कई ऐसे गीत हैं जिनको यू ट्यूब पर करोड़ों बार देखा सुना गया। पप्पू कार्की के गाए ऐसे ही पांच गानों के लिंक हम यहां दे रहें है जिन्हें यू ट्यूब पर करो़ड़ों बार देखा गया।