उत्तराखंड के मशहूर लोक गायक पप्पू कार्की की मौत से उनके चाहने वाले सदमे में हैं। हादसे में जान गंवाने से पहले पप्पू कार्की ने अपनी अंतिम परफार्मेंस ओखलाकांडा के गोनियरो गांव में आयोजित युवा महोत्सव में दी थी। वहीं पर परफार्मेंस देकर वो लौट रहे थे कि हादसे का शिकार हो गए।
यहां हम पप्पू कार्की की अंतिम परफार्मेंस की एक छोटी सी क्लीपिंग पेश कर रहें हैं…देखिए कि कैसे पप्पू की आवाज का जादू युवाओं के सिर चढ़ कर बोल रहा है।