देहरादून- उत्तराखंड सरकार काबिल महिला समूहों पर मेहरबान हुई है। पिछली सरकार ने महिला समूहों को इंदिरा अम्मा भोजनालय सौंपे थे और आंगनबाड़ी केंद्रो में खाद्यान वितरण का काम दिया था, तो त्रिवेंद्र सरकार ने राज्य में महिला समूहों को एलईडी बल्ब वितरण करने की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके लिए एमओयू पर हस्ताक्षर भी हो चुके हैं। बल्ब वितरण करने वाले महिला स्वयं सहायता समूह को मानदेय भी दिया जाएगा।
ऊर्जा सरंक्षण दिवस के मौके पर इसका ऐलान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने ओ एन जी सी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए किया। उरेडा के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में वैकल्पिक ऊर्जा के बेहतर प्रयोग पर चर्चा की गई ताकि आम आदमी ऊर्जा की उपयोगिता को बखूबी से मझ सके।