देहरादून – एक तरफ राजनीति के मैदान में मंत्री-विधायक और विपक्ष पार्टी की सियासी जंग जारी है. जहां एक और अपने ही पार्टी का कार्यकर्ता (खानपुर विधायक) कुवंर प्रणव अपनी ही पार्टी के खिलाफ बोल बोलने के लिए चर्चओं में है. और दूसरी तरफ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कुंवर की इस तरह की गलती करने की आदत को कांग्रेस से विरासत में मिलने का बयान दिया.
तो वहीं दूसरी तरफ गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग भी तेज होती जा रही है. लोग पहाड़ की राजधानी पहाड़ में ही होने की मांग कर रहे है. यहा तक की चम्बा पहुंचे अन्ना हजारे ने भी इसके पक्ष में बयान देते हुए कहा किपहाड़ की राजधानी पहाड़ में ही होनी चाहिए.
इसी के चलते गैरसैंण स्थायी राजधानी की मांग को लेकर “गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान” के बैनर तले विभिन्न सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क एकत्रित हुए और शहीद स्मारक तक विशाल मशाल जुलूस का निकाला.