highlightUttarkashi

उत्तराखंड : नागालैंड की ल्हंग खोबोई बनीं इस गांव में निर्विरोध प्रधान

Breakinh uttarakhand newsउत्तरकाशी : सुनने में थोड़ा अजीब और विश्वास करना थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन ये 100 फीसदी सच है. जी हां आपको बता दें कि उत्तरकाशी के डुंडा ब्लॉक के गवाणा गांव में नागालैंड की बेटी ल्हंग खोबोई जिनकी उम्र 25 साल है निर्विरोध प्रधान चुनी गई हैं। आपको बता दें कि नागालैंड की ल्हंग खोबोई उत्तरकाशी की पहली प्रधान बनी है, जिसका मायका भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में है।

इसलिए चुनीं गई निर्विरोध प्रधान

मिली जानकारी के अनुसार डुंडा ब्लाक का गवाणा गांव में 650 मतदाता हैं और 175 के करीब परिवार हैं। इस बार प्रधान की सीट अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित हुई। इस गांव में एक ही एसटी महिला होने के कारण ल्हंग खोबोई निर्विरोध प्रधान बन गई हैं।

हुआ था प्रेम विवाह 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गवाणा गांव के भरत सिंह पंवार ने डेढ़ साल पहले ल्हंग खोबोई से दिल्ली में प्रेम विवाह किया था। दोनों की मुलाकात दिल्ली में होटल में नौकरी करने के दौरान हुई थी और फिर दोनों के बीच प्यार हो गया और दोनों ने शादी करने का फैसला किया, जिसके बाद वे शादी कर घर आ गए. इस शादी से परिवार वाले नाराज हो गए लेकिन अब सब खुश हैं. ल्हंग का सात साल का बेटा है.

Back to top button