चमोली: प्रदेशभर में बारिश को दौर जारी है। बताया जा रहा है कि देर रात हुई बारिश से चमोली जिले के घाट क्षेत्र के कुमार्तोली गांव में भूस्खलन हो गया, जिससे कई घरों में मलबा घुस आया। मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया है।
दूसरी ओर बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में फिर बंद हो गया। यहां रातभर अफरा-तफरी की माहौल रहा। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज कुछ क्षेत्रों में दो से तीन दौर की तेज बारिश होने का अनुमान है। कुछ इलाकों में गरज और चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल 10 सितंबर तक बारिश का क्रम बना रहने के आसार हैं।