Nainitalhighlight

हल्द्वानी में सड़क पर गड्ढे से भूधंसाव, सड़क का एक हिस्सा पानी के रिसाव के कारण धंसा

उत्तराखंड के पहाड़ों में बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश ने पहाड़ों में तबाही मचाई हुई है. मूसलाधार बारिश के कारण हल्द्वानी में नैनीताल रोड पर फिर से एक बड़ा भू-धंसाव हुआ है. अचानक सड़क का एक हिस्सा पानी के रिसाव के कारण धंस गया है. जिससे यातायात पर भी प्रभाव पड़ा है.

हल्द्वानी में हुआ भू-धंसाव

बता दें पिछले एक महीने पहले भी वर्कशॉप लाइन में इसी तरह सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया था. जिसे रिपेयर करने के लिए काफी समय तक यातायात डायवर्ट किया गया था. प्रशासन का कहना है कि सिंचाई विभाग की नहरें काफी पुरानी हो चुकी हैं जिनमें लगातार इस तरह से धंसाव हो रहा है.

धंसाव को रिपेयर करने का काम शुरू

सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने बताया कि सिंचाई विभाग ने नैनीताल रोड पर हुए धंसाव को रिपेयर करने के लिए काम शुरू कर दिया गया है, इसके अलावा सिंचाई विभाग को वर्षों पुरानी नहरों का दोबारा से सर्वे करने के निर्देश दिए हैं. जल्द ही शहर में अंडरग्राउंड सर्वे कराया जाएगा. जिससे की धरातल की स्थिति का पता चल सके.

उत्तराखंड के दो जिलों में बारिश का अलर्ट

अगस्त का महीना ख़त्म होने को कुछ ही दिन शेष हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में मानसून की रफ़्तार धीमी पड़ने लगी है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार मंगलवार को देहरादून और बागेश्वर सहित राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश के आसार हैं. जिसे देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button