highlightNainital

लालकुआं ब्रेकिंग : सेंचुरी परिसर स्थित 25 एकड़ जाने वाले रास्ते को किया गया सील

Badrinathलाल कुआं : लालकुआं में कोरोना का कहर बरपा। बीते दिन लालकुआं कोतवाली के कोतवाल समेत 29 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले। वहीं अलग-अलग इलाकों से कोरोना के मरीज सामने आए हैंं। बीते दिन लालकुआं में 60 कोरोना के मामले सामने आए।

वहीं बड़ी खबर है कि प्रशासन ने लालकुआं के सेंचुरी परिसर स्थित 25 एकड़ जाने वाले मार्ग को सील कर दिया है। प्रशासन द्वारा हाथी खाने को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बाद आज इलाके को सील किया गया है। आपको बता दें कि यह एकमात्र रास्ता है जो कि हाथी खाना, संजय नगर, बजरी कंपनी, बंगाली कॉलोनी और 25 एकड़ कॉलोनी को जोड़ता है लेकिन कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद 25 एकड़ जाने वाले रास्ते को प्रशासन ने सील कर दिया है। बता दें कि कल पाजिटिव पाए गए लोगों में से एक महिला संजयनगर हाथानीखाना क्षेत्र से है। आपको बता दें कि लालकुआँ बिड़ला समूह की एक बड़ी पेपर मिल (सेंचुरी पल्प एंड पेपर) के लिए प्रसिद्ध है।

Back to top button