लिहाजा लोगों ने आज प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए डीएम विनोद कुमार सुमन का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने लालकुआ और बिन्दुखत्ता क्षेत्र के 1 दर्जन से अधिक गांव में सेंचुरी पेपर मिल द्वारा फैलाए जा रहे जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण की शिकायत करते हुए जांच की मांग की। वहीं प्रदर्शनकारियों की गुहार सुनकर जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने आश्वासन दिया कि वह सेंचुरी पेपर मिल द्वारा छोड़े जा रहे गंदे पानी की जांच कराने के लिए जल्द एक जांच कमेटी का गठन करेंगे। यदि प्रदूषण की मात्रा पाई गई तो सेंचुरी पेपर मिल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।