Big NewsSportsUttarakhand

बड़ी खबर। लक्ष्य सेन ने जीता गोल्ड, कॉमनवेल्थ में किया धमाल

laksha sen

उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले लक्ष्य सेन ने कॉमनवेल्थ खेलों में सोने पर निशाना साधा है। पुरुष सिंगल्स में लक्ष्य ने मलेशिया के खिलाड़ी को हराया है।

बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने कमाल कर दिया है। लक्ष्य सेन ने कॉमन वेल्थ खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की झोली में एक और गोल्ड मेडल डाल दिया। आज बैडमिंटन ने भारत को दूसरा गोल्ड मिला है। इससे पहले पीवी सिंधू ने भी गोल्ड पर निशाना साधा।

लक्ष्य सेन ने अपने फाइनल में मलेशिया के एंग जे योंग को 19-21, 21-9, 21-16 से हरा दिया। इस स्वर्ण के साथ ही लक्ष्य राष्ट्रमंडल खेलों के पुरुष एकल में पदक जीतने वाले भारत के 10वें खिलाड़ी और स्वर्ण जीतने वाले चौथे एथलीट बन गए।

 

Back to top button