highlightUttarakhand

एक और कांग्रेसी नेता ने छोड़ा हाथ का साथ, पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस छोड़ने वालों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में एक और कांग्रेसी नेता ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। इस नेता ने अपने त्यागपत्र में पार्टी नेतृत्व को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी नेताओं पर सवाल उठाने वाली ये नेता हैं लक्ष्मी राणा। लक्ष्मी राणा ने आज अपना त्यागपत्र दे दिया है।

लक्ष्मी राणा ने छोड़ी कांग्रेस

रुद्रप्रयाग जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी राणा और कांग्रेस के रास्ते अब अलग हो गए हैं। लक्ष्मी राणा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। लक्ष्मी राणा ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को भेजे अपने त्यागपत्र में ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक विद्वेष के तहत हुई कार्रवाई बताया है और इस दौरान पार्टी का उनके साथ खड़े न होने पर नाराजगी जताई है।

lakshmi rana

इस्तीफे में लिखा अपना दुख

इस बात का जिक्र करते हुए लक्ष्मी राणा ने लिखा है कि, ‘आपको विदित होगा कि हाल ही मेरे घर और प्रतिष्ठान पर राजनीतिक द्वेष के चलते ईडी की छापेमारी की कार्रवाई हुई। हालांकि मैं जानती हूं कि ये कानूनी प्रक्रिया है किंतु पार्टी की तरफ से मेरे खिलाफ इस राजनीतिक द्वेष के बारे में न कोई प्रतिक्रिया आई न ही किसी ने इस दुख की घड़ी में मुझे ढांढ़स बंधाया ‘

रुद्रप्रयाग से लड़ चुकी हैं विधानसभा चुनाव

लक्ष्मी राणा रुद्रप्रयाग में राजनीतिक रूप से सक्रिय रहीं हैं। वो तकरीबन तीन दशको से राजनीति में हैं। अविभाजित यूपी में 1998 में युवा कांग्रेस की महामंत्री रहीं। 1997 से 2001 तक जखोली की ब्लाक प्रमुख रहीं। 2002 से 2007 तक दर्जाधारी रहीं। 2014 से 2019 तक रुद्रप्रयाग की जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं। लक्ष्मी राणा ने 2017 में कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ा। मौजूदा वक्त में वो कांग्रेस की महामंत्री के पद भी थीं।

हरक की करीबी मानी जाती हैं लक्ष्मी राणा

लक्ष्मी राणा को हरक सिंह रावत का बेहद करीबी माना जाता है। हाल ही में ईडी के रडार पर हरक सिंह के आने के बाद लक्ष्मी राणा भी ईडी की कार्रवाई की जद में आ गईं हैं। उन्हे भी पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है।

Lakshmi Rana

Back to top button