आपको बता दें कि देर रात राहगीर अपने काम से वापस घर लौट रहे. तभी इन लुटेरों ने उनसे मारपीट की और नगदी व मोबाइल लूट लिया. राहगीरों ने वहां से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई और अपनी आपबीती नजदीकी गांव वालों को बताई.
गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इनकी घेराबंदी की और तीनों आरोपियों को धर दबोचा. कोतवाली लाकर पुलिस इनके अपराधिक इतिहास खंगाल रही है और साथ ही इस लूट में कौन-कौन संलिप्त है इसकी भी छानबीन कर रही है. ओर संबन्धित धाराओं में जेल भेजने के लिए आगे की कार्रवाही में जुट गई है..