Big NewsUdham Singh Nagar

भालू के हमले में मजदूर की मौत, काम की तलाश कर लौट रहा था घर

उधम सिंह नगर जिले के सिडकुल में नौकरी की तलाश कर घर लौट रहे मजदूरों पर भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि एक मजदूर ने भागकर अपनी जान बचाई।

भालू के हमले में मजदूर की मौत

सिडकुल में भालू के हमले में एक मजदूर की मौत हो गई। काम की तलाश कर घर को वापस लौट रहे दो श्रमिकों पर अचानक भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में घायल मजदूर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि एक मजदूर ने भागकर अपनी जान बचाई।

दोनों मजदूर साइकिल से लौट रहे थे घर

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह काम की तलाश में ग्रामसभा सुरेंद्रनगर निवासी रविन सरदार (58) पुत्र स्व. खिरोद सरदार अपने साथी प्रशांत सरकार (52) पुत्र शिवपद सरकार के साथ सिडकुल गए थे। शाम को दोनों वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में झाड़ियों से निकले भालू ने उनपर हमला कर दिया।

एक की मौत, एक ने भागकर बचाई जान

भालू के हमला करने पर मजदूर रविन भालू के चुंगल में फंस गए जबकि प्रशांत ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलते ही रविन का पुत्र वहां पहुंचा और उसे अस्पताल ले गया। लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button