देहरादून, संवाददाता- नोटबंदी के बाबत प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जहां उत्तराखंड वासियों के लिए राहत का पिटारा खोला है वहीं राज्य में आर्थिक नुकसान ने सरकार की कमर तोड़ दी है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि एक तरफ जहां जनता नोटबंदी के चलते परेशान है वहीं राज्य को 8 नवंबर से अबतक करीब 500 करो़ड़ का नुकसान हुआ है।सीएम ने कहा कि राज्य में को-अॉपरेटिव बैंको की जो व्यवस्था है उसमें 50 फीसद बैंकों की सेवाएं को-ऑपरेटिव बैंकों के माध्यम से चल रही हैं। केंंद्र द्वारा को-ऑपरेटिव बैंकों को छूट न मिलने की वजह से राज्य में स्थिति और भी गंभीर हो गई है। उऩ्होंने कहा कि सचिव को निर्देश दे दिए गए हैं कि वे इस व्यवस्था को दुरूस्त करने की दिशा में प्रयास करे। उन्होंने कहा कि छोटी करेंसी यहां भेजी जानी चाहिए। हरीश रावत ने कहा कि जब तक छोटी करेंसी नहीं आएगी समस्याएं बनी रहेंगी।