देहरादून- भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अभिनेता ऋतिक रोशन आदि के बाद अब विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने भी केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के फिटनेस चैलेंज को स्वीकार किया है।
कुंवर ने किया सीएम, खेल मंत्री, विधायक गणेश जोशी को चैलेंज
इस को देखते हुए बृहस्पतिवार को खानपुर विधायक कुंवर प्रवण चैंपियन का नाम भी जुड़ गया। जिम और फिटनेस के लिए जाने वाले विधायक चैंपियन का पुसअप्स करते हुए वीडियो ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की। इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, खेल मंत्री अरविंद पांडेय और मसूरी विधायक गणेश जोशी को टैग कर फिटनेस चैलेंज दिया है।
चैलेंज को खेल मंत्री अरविन्द पाण्डेय इसे स्वीकार किया
वहीं विधायक चैंपियन के चैलेंज को खेल मंत्री अरविन्द पाण्डेय इसे स्वीकार किया औऱ कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कार्य क्षमता से सदैव ही प्रेरित रहे हैं।
वीडियो पोस्ट कर सबसे पहले कप्तान विराट कोहली को दिया फिटनेस चैलेंज
दरअसल हाल ही में केंद्रीय मंत्री एवं ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्विटर पर ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ नाम से एक फिटनेस चैलेंज शुरू किया है। राठौड़ ने फिटनेस का एक वीडियो शूटकर ट्विटर पर पोस्ट किया और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को फिटनेस चैलेंज दिया।
कोहली ने दिया अनुष्का, धोनी और पीएम मोदी को चैलेंज
कोहली ने इसे पूरा करते हुए अपनी पत्नी एवं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चैलेंज दिया। इस पर मोदी ने ट्वीट कर कहा कि विराट मैं आपका चैलेंज स्वीकार करता हूं। अपना फिटनेस चैलेंज वीडियो जल्द शेयर करूंगा।
इसके बाद हैश टैग ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ नाम से यह फिटनेस चैलेंज ट्विटर के साथ ही अन्य सोशल प्लेटफार्म पर वायरल हो गया है। बड़ी संख्या में लोग इस चैलेंज को स्वीकार अपनी वीडियो शेयर कर रहे हैं।