Champawat : उत्तराखंड के कुमाऊं में मौसम का कहर है, खतरे की जद में आए मकान, वाहन दबे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड के कुमाऊं में मौसम का कहर है, खतरे की जद में आए मकान, वाहन दबे

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
... Modi will get Uttarakhand in the Cabinet! Know who will become minister

... Modi will get Uttarakhand in the Cabinet! Know who will become minister

देहरादून : उत्तराखंड में मानसून दस्तक देने वाला है लेकिन इससे पहले उत्तराखंड में मौसम की मार देखने को मिली है। जी हां बता दें कि कुमाऊं के लोहाघाट, चंपावत में मौसम ने कहर बरपाया है। भारी बारिश के कारण कई मकान खतरे की जद में आ गए। वहीं कई खेतों में मलवा घुस गया। फसलें बर्बाद हो गई है.

बता दें कि बुधवार को कुमाऊं में एक बार फिर बारिश ने कहर बरपाया है। लोहाघाट में भारी बारिश से कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं। पार्किंग में खड़ी दो कारें भी दब गईं हैं। चंपावत में सिन्याडी, स्वांला, भारतोली के पास मलबा आने से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्टीय राजमार्ग बंद हो गया है। 19 ग्रामीण सड़कें भी मलबा आने से बंद हो गईं हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है। साथ ही इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

Share This Article