कोटद्वार : कोतवाली में नवनियुक्त कोतवाल मनोज रतूड़ी एक्शन मोड में नजर आए. नवनियुक्त कोतवाल ने आज कोतवाली में स्थानीय जनप्रतिनीधियों की बैठक ली। जिसमें शहर और ग्रामीण इलाकों में बढते अपराध पर चर्चा की गई। साथ ही कोतवाल मनोज रतूड़ी ने जनप्रतिनीधियों से शहर में बढ़ रहे नशे और चोरियों जैसी घटनाओं पर लगाम कसने के लिए पुलिस के साथ सहयोग करने कि अपील की.
इस दौरान नवनियुक्त कोतवाल ने बताया कि कोतवाली में लगातार शराब, स्मैक और चोरियों की शिकायतें आती हैं। उन्होंने कहा कि खासकर युवा पीढ़ी के युवक नशे की और अग्रसर हो रहे हैं…जिसकी रोकथाम के लिए पुलिस की टीमें बढ़ाई गई है। इस दौरान कोतवाल ने स्मैक, शराब और सट्टा कारोबारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जितना जल्दी हो सके अपना कारोबार समेट ले नहीं तो उनपर नकेल कस कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
इस दौरान कोतवाल ने भाईचारे का परिचय देते हुए कहा कि मुझे कोतवाल या पुलिस अधिकारी नहीं बल्की भाई मानकर फोन करना और जो भी समस्या या कोई भी जानकारी शराब, नशे से सम्बंधित हो मुझे बताओ.