वहीं बड़ी खबर ये है कि आज NGT की टीम मोटर मार्ग का निरीक्षण करने पहुंची है. आफको बता दें कि मोटर मार्गराजाजी टाईगर रिजर्व और एलिफेंट कॉरिडोर की बीच से गुजर रहा है जिसके चलते संशय बना हुआ है और राजनिती भी गरमा रही है. हरक सिंह रावत मोर्चा खोले हैं और किसी भी हालत में मोटर मार्ग बनाए जाने की मांग कर रहे हैं.
वहीं मोटर मार्ग को लेकर हरक सिंह रावत मुख्य सचिव ओमप्रकाश पर भी बिफरे औऱ कहा कि अगर लालढांग-चिल्लरखाल मोटरमार्ग का काम बंद हुआ तो वो चुप नहीं बैठेंगे.