पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार के जंगल में एक पत्रकार का शव पुलिस को बरामद हुआ है, पत्रकार की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है औऱ घटनास्थल पर छानबीन कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक पंकज शर्मा का शव दुगड्डा-कोटद्वार के बीच पांचवें मील के जंगलों में मिला। वहीं मृतक पत्रकार की स्कूटी भी आसपास लावारिस हालत में मिली. बताया जा रहा है कि पत्रकार कुछ समय से एक अखबार में काम कर रहा था. वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है मौत संदिग्ध है.