कोटद्वार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसे देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बच्चों के अभिभावक खौफ में है। आपको बता दें कि कोटद्वार के नगर निगम क्षेत्र के लोकमणिपुर सिगड्डी में फोन में गेम खेलने की लत के चलते 18 साल के लड़के ने मौत को गले लगा लिया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिवार वालों को शव सौंपा साथ ही सभी से पूछताछ की।
कोटद्वार कोतवाली एसएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि परिवार वालों ने जानकारी दी कि मृतक राहुल सारा दिन फोन में गेम खेलता रहता था। उसे मना करते थे लेकिन वो मानता नहीं था। परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात को भी वह गेम खेल रहा था। गेम खेलते-खेलते उसने अपने को कमरे में बंद कर लिया औऱ जब उसे खाना खाने के लिए बुलाया तो वो नहीं आया। काफी देर बाद जब कमरे में जाकर देखा तो वो पंखे से लटका हुआ था।
एसएसआई प्रदीप नेगी ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि लोकमणिपुर सिगड्डी निवासी 18 साल के राहुल पुत्र जगमोहन ने बीती मंगलवार रात को अपने कमरे में था। जब उसकी बहन उसे खाना खाने के लिए बुलाने गई तो अंदर से दरवाजा बंद था। बहन ने उसे आवाज लगाई तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया। जिस पर उसने खिड़की से अंदर देखा तो राहुल पंखे से लटक रहा था। राहुल की बहन ने घटना के बारे में परिजनों को बताया। परिजन आनन-फानन में राहुल को उतारकर राजकीय बेस अस्पताल लेकर आये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।