युवा अपने खुद के खर्चै पर कमरा लेते हैं बाहर खाना खाते हैं लेकिन..
वहीं हर दिन हजारों युवाओं ने कोटद्वार की ओर रुख किया ऐसे में उनके रहने खाने पीने की व्यवस्था करना थोड़ा मुश्कलि होता है. युवा अपने खुद के खर्चै पर कमरा लेते हैं बाहर खाना खाते हैं लेकिन इस बार की भर्ती में ‘सिद्धबली मंदिर समिति’ और ‘गुरुद्वारा समिति’ ने इंसानियत, कर्तव्यनिष्ठा और सच्चे मन से युवाओं के लिए कुछ करने की सोची और भर्ती में आए युवाओं को मुफ्त भोजन,पानी तथा आवास की सुविधा उपलब्ध कराई.
‘सिद्धबली मंदिर समिति’ और ‘गुरुद्वारा समिति’ का धन्यवाद
हम इस खबर के माध्यम से ‘सिद्धबली मंदिर समिति’ और ‘गुरुद्वारा समिति’ का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने सेना में भर्ती के लिए आए युवाओं के बारे में सोचा…क्योंकि उनमे से कई युवा ऐसे होंगे जो सीमा पर रहकर देश की सेवा करेंगे और जरुर इस दिन को याद करेंगे.
कोटद्वार अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने की जानकारी शेयर
ये जानकारी देहरादून के एसपी सिटी रह चुके और वर्तमान के कोटद्वार के अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने अपने फेसबुक वॉल पर शेयर की है. उन्होंने भी ‘सिद्धबली मंदिर समिति’ और ‘गुरुद्वारा समिति’ का आभार व्यक्त किया है. भर्ती के दौरान युवाओं होने वाली समस्याओं औऱ उनके संघर्ष को इन दो समितियों समेत कोटद्वार के अपर पुलिस अधीक्षक ने भी समझा, उसे महसूस किया और इसलिए शायद उन्होंने ये पोस्ट शेयर की. ताकि भविष्य में भी होने वाली सेना भर्ती में आए युवाओं के लिए ऐसी सुविधा की जा सके.
कोटद्वार अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय की पोस्ट
अपर पुलिस अधीक्षक ने लिखा कि कोटद्वार में इन दिनों सेना भर्ती मेला चल रहा है।दूर दूर के पहाड़ी इलाकों से नवयुवक भर्ती के लिए कोटद्वार पहुँच रहे हैं।प्रतिदिन लगभग 4 से 5 हज़ार नवयुवक भर्ती होने के लिए आ रहे हैँ।यह एक सुखद एहसास भी है कि जहाँ अधिकतर युवाओं के विभिन्न मादक द्रव्यों के चंगुल में फंसे होने के समाचार आते हैं वहीं इतने सारे युवा देशप्रेम के नशे में झूमते ,इस भीषण गर्मी में ,अपने गाँव कस्बे से बहुत दूर, विभिन्न कठिनाइयों को पार करते हुए इस अजनबी कस्बे में ,भारतीय सेना में भर्ती के लिए आ रहे हैं। अब भर्ती की अपनी प्रक्रिया है कुछ सफल होते हैं कुछ असफल,पर किसी भी अनजान शहर में ,एक बेरोजगार के लिए, सस्ता और साफ खाना,पीने का पानी और सिर छिपाने की जगह किसी भी अभ्यर्थी के लिए चुनौती होती है वो भी इस चिलचिलाती गर्मी में..
जहाँ ऐसी भर्तियों के दौरान मनमाने दाम वसूलने की शिकायत होती है वहीं मैं कोटद्वार की सम्मानित जनता का और विशेष रूप से ‘सिद्धबली मंदिर समिति’ और ‘गुरुद्वारा समिति’ का हार्दिक धन्यवाद दूँगा कि इनके द्वारा भर्ती में आए युवाओं को मुफ्त भोजन,पानी तथा आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं।इन्होंने सिद्ध किया है कि ‘राष्ट्र सेवा ही सच्चा धर्म है’ व ‘नर सेवा ही नारायण सेवा है’…ऐसी महान जनता,संगठन एवम स्वयंसेवियों को पुनः हार्दिक धन्यवाद एवम आभार..