Big NewsPauri Garhwal

कोटद्वार : हाईवे पर आ धमका हाथी, लगा लंबा जाम, दहशत में आए लोग

कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर मंगलवार सुबह अचानक हाथी आ धमका। हाथी के आने से राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही की हाथी ने किसी भी राहगीर पर हमला नहीं किया।

हाईवे पर आ धमका हाथी

मंगलवार सुबह दुगड्डा से कोटद्वार के बीच अचानक आ धमका। हाथी को देख राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। हाथी को देख राहगीरों ने अपने वाहन रास्ते में ही रोक दिए। जिससे हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग हुआ। लोगों ने घटना की सूचना वन विभाग की टीम को दी।

राहगीरों में मचा हड़कंप

घटना की सूचना पाकर वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची ओर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। वनकर्मियों का कहना है कि हाथी को देखने के बाद घबराएं नहीं। बल्कि तुरंत अपने वाहन को रोक दें।

दुगड्डा से कोटद्वार के बीच बनी हुई है आवाजाही

इसके साथ ही रूट पर आवाजाही संभलकर करने की जरूरत है। बता दें इन दिनों दुगड्डा से कोटद्वार के बीच लगातार हाथियों की आवाजाही बनी हुई है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button