highlightPauri Garhwal

कोटद्वार ब्रेकिंग : मृतक की शिनाख्त, नगर निगम में सुपरवाइजर के पद पर था तैनात

devbhoomi news

कोटद्वार से बड़ी खबर है। बता दें कि बीते दिन सोमवार को कोटद्वार के खोह नदी में एक युवक का शव बरामद हुआ था जिसकी शिनाख्त पुलिस ने कर ली है। बता दें कि मृतक कोटद्वार का ही रहने वाला है। पहाड़ की वादियों में भी अब अपराध बढ़ता जा रहा है।

इस मामले में जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बीते दिन लालपुल से पहले खोह नदी में मिले शव की शिनाख्त काशीरामपुर गणेश कॉलोनी निवासी संदीप रावत के नाम से हुई है। मृतक कोटद्वार नगर निगम के ट्रेचिंग ग्राउंड में सुपरवाइजर के पद पर तैनात था।इस खबर से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।

गौरतलब है कि संदीप का शव खोह नदी में पड़े होने की सूचना स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने शव को नदी से निकाला और शव को कब्जे में लेकर बेस हॉस्पिटल कोटद्वार की मोर्चरी में रख दिया गया। जिसके बाद आज मृतक के परिजन कोतवाली में पहुंचे और पुलिस ने शव की शिनाख्त उन्हें कराई।

Back to top button