कोटद्वार- आज कोटद्वार के सिम्बलचौड़ स्तिथ एक स्कूल में आग लगने से हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि आज रविवार होने के कारण थी वरना स्कूल खाली था. अगर स्कूल चालू होने के दौरान ये हादसा होता तो शायद नुकसान झेलना पड़ सकता था.
मिली जानकारी के अनुसार सिम्बलचौड़ स्तिथ टीसीजी स्कूल में आग लगने से हड़कंप मच गया. इस दौरान धुआ के साथ आग धधकने लगी लेकिन गनीमत रही की इस हादसे में किसी भी प्रकार से नुकसान होने की कोई सूचना नहीं मिल. वहीं आग पर भी काबू पा लिया गया. रविवार होने के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया।
वहीं स्कूल प्रशासन का कहना है कि आग शार्ट सर्किट होने से लगी थी। घटना के बाद से स्कूल के अगल बगल अचानक शोर मचने लगा। लोग आग-आग कहकर चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगे। आग लगने की सूचना पर स्कूल के प्रबन्धक एवं कर्मचारी मौके पर पहुँचकर आग बुझाने में लग गए। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। जिससे बडा हादसा होने से टल गया