Koffee With Karan 8 Promo: करण जौहर का शो कॉफी विद करण 8 आज कल सुर्ख़ियों में है। अब तक जितने भी सेलेब्स इस शो में आएं है उन्होंने यहां आकर अपनी प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ से जुड़ें कई सीक्रेट रिवील किए है।
ऐसे में शो के अपकमिंग एपिसोड में जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर दिखाई देंगे। ऐसे में शो क्व लेटेस्ट प्रोमो में जाह्नवी ने भी सीक्रेट रिवील कर दिया।
कपूर सिस्टर्स जाह्नवी-खुशी की शो में मस्ती
करण ने अपने शो का लेटेस्ट पटोमो जारी किया है। जिस्मीन वो अपने गेस्ट जाह्नवी और खूशी का वेलकम करते है। इस प्रोमो में कपूर सिस्टर्स मस्ती करती हुई दिखाई दे रही है। जाह्नवी ने इस दौरान अपने चाचा अनिल कपूर की एक्टिंग भी की। तो वहीं ख़ुशी ने डेटिंग खबरों को लेकर रिएक्ट किया।
जाह्नवी कपूर शिखर पहाड़िया को कर रही डेट?
शो के दौरान जाह्नवी ने अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को लेकर कुछ ऐसा कहा जिससे उन् दोनों की डेटिंग अफवाहों पर मुहर लग गई। रैपिड फायर राउंड के दौरान करण ने जाह्नवी से पुछा की उनके स्पीड डायल लिस्ट में 3 टॉप लोग कोण है।
इसका जावेअब देते हुए उन्होंने कहा की पापा ख़ुशी और और शिख्खु यानी शिखर पहाड़िया। जिसके बाद वो ब्लश करती नज़र आई। ये सुन करण भी खुश हो गए। बता दें की कपूर सिस्टर्स का ये एपिसोड गुरुवार को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।