Dehradunhighlight

लोगों को दिया आरोग्य सेतू एप डाउनलोड करने का ज्ञान, शायद खुद करना भूल गए महाराज!

appnu uttarakhand newsदेहरादून : कोरोना महामारी और लॉक़डाउन के दौरान केंद्र की मोदी सरकार द्वारा एक एप लॉन्च की गई थी। मोदी सरकार ने एप लॉन्च कर दावा किया है कि इस एप के जरिए आस पास मौजूद कोरोना संक्रमितों की पहचान होगी। पीएम मोदी समेत भाजपा के कई दिग्गजों समेत कार्यकर्ताओं, शासन के अधिकारियों द्वारा लोगों को अरोग्य सेतू एप डाउनलोड करने की सलाह दी गई। बात करें उत्तराखंड की तो उत्तराखंड में भी सरकार द्वारा अरोग्य सेतू एप डाउनलोड करने की अपील प्रदेश की जनता से की गई। लेकिन अब खुद सरकार पर मुसीबत आन पड़ी है।

सतपाल महाराज, परिवार के सदस्य समेत कुल 22 कोरोना पॉजिटिव

जी हां कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सबसे पहले उनकी पत्नी अमृता में कोरोना की पुष्टि हुई थी। बता दें कि बीते महीने कोरोना पॉजिटिव पाए गए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भी सोशल मीडिया के जरिए लोगों से ये एप डाउनलोड़ करने को कहा ताकि आस पास मौजूद कोरोना संक्रमित के बारे में पता चल जाए लेकिन शायद महाराज जी ये एप डाउनलोड करना भूल गए या शायद इस एप ने सरकार के दावे को फैल कर दिया। क्योंकि सतपाल महाराज समेत उनकी पत्नी और परिवार के सदस्यों समेत कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए है। परिवार के सदस्यों को मिलाकर कुल 22 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई जिससे हलचल मच गया।

सोशल मीडिया पर सवाल खड़े कर रहे लोग

वहीं अब सोशल मीडिया पर लोग भाजपा सरकार के ऐप पर सवाल खड़े कर रहे हैं। लोग सतपाल महाराज की अरोग्य सेतू ऐप डाउनलोड़ करने वाली अपील की पोस्ट को शेयर कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि मंत्री विधायक लोगों को तो ज्ञान बांट रहे हैं क्या खुद उसका पालन नहीं कर रहे या ये ऐप काम नहीं की।

Back to top button